'अमेरिका-चीन के निजी झगड़े में हमें नहीं पड़ना', मोहन भागवत का बयान

Mohan Bhagwat News: गुवाहाटी में संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि भारत को अमेरिका‑चीन के स्वार्थ-आधारित विवादों में नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें दोनों देशों से काम भर का संबंध रखना है. भागवत ने जोर दिया कि यदि कोई भी देश भारत के हितों के खिलाफ कदम उठाए तो प्रतिकार जरूरी है और क्षेत्र में संतुलन कायम रखने की क्षमता भारत के पास ही है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/yKqOM8P


Post a Comment

0 Comments