'क्या लालू राजनीति के धृतराष्ट्र बन गए हैं?' रोहिणी की पीड़ा से RJD में तूफान, परिवार में फिर टूट

बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू यादव के परिवार में भी बगावत फिर एक बार देखने को मिल रही है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजनीति से ही सन्यास और परिवार से अलग होने का ऐलान कर दिया. राजनीतिक हड़कंप इस घटना के बाद मचा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'आई ऍम क्विटिंग, पॉलिटिक्स एंड माय फैमिली.' रोहिणी ने अपने पोस्ट में तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव का नाम लिया और सीधे आरोप उन पर लगाए कि वो जो कुछ कर रही है. इनके कहने पर कर रही है और इस खबर के आने के बाद बिहार के साथ साथ देश भर की सियासत में ये चर्चा का विषय बन गया है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/2mKA5v1


Post a Comment

0 Comments