20-22 किमी जमीन लेनी होगी... बांग्‍लादेश पर ह‍िमंता बिस्‍व सरमा ने क्‍यों कहा?

न्‍यूज18 के 'राइजिंग असम कॉन्क्लेव' (Rising Assam Conclave) में एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भारत की सामरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चिंता 'चिकन नेक' (सिलिगुड़ी कॉरिडोर) को बताया. उन्होंने कहा, चिकन नेक के दोनों ओर बांग्लादेशी लोग हैं। मैं भारत सरकार से दरख्वास्त करूंगा कि कभी न कभी कूटनीति से या बल प्रयोग से, हमें 20–22 किलोमीटर ज़मीन लेनी होगी और इस चिकन नेक के सवाल से नॉर्थ ईस्ट को बाहर निकालना होगा. सुन‍िए उन्‍होंने क्‍यों कहा ऐसा?

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/dT1eK8m


Post a Comment

0 Comments