आधे भारत पर आज आफत! हवा में घुला जहर तो जमीन पर 'काले कोहरे' का कहर

आने वाले कुछ दिन उत्तर भारत के लिए परीक्षा की घड़ी होंगे. एक तरफ कड़ाके की ठंड, दूसरी तरफ जहरीली हवा और तीसरी तरफ अंधा कर देने वाला कोहरा. मौसम विभाग की चेतावनी साफ है क‍ि लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए, कल सुबह जब आप घर से निकलें, तो घड़ी की सुई नहीं, बल्कि बाहर के मौसम को देखकर कदम बढ़ाएं. याद रखें, थोड़ी सी देरी जीवन भर के पछतावे से बेहतर है.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/zeM9tjP


Post a Comment

0 Comments